सिर्फ 21 दिन में हनुमान जी की संकल्प विधि
सिर्फ 21 दिन में हनुमान जी की संकल्प विधि (Hanuman Chalisa sankalp vidhi) से कैसे होगी हर मनोकामना पूरी? कई लोगों का कहना होता है की हनुमान चालीसा का पाठ बहुत समय से कर रहे हैं लेकिन उन्हें हनुमान जी की कृपा नहीं मिल रहा है।
Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi
Table of Contents
संकल्प का अर्थ क्या है? What is the meaning of Sankalp?
21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi | हनुमान चालीसा संकल्प
हनुमान चालीसा संकल्प विधि
संकल्प का अर्थ क्या है? What is the meaning of Sankalp?
संकल्प का अर्थ है किसी अच्छी बात को करने का दृढ निश्चय करना। सनातन धर्म में किसी भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या जाप करने से पहले संकल्प करना अति आवश्यक होता है, और बिना संकल्प के शास्त्रों में पूजा अधूरी मानी गयी है। मान्यता है कि संकल्प के बिना की गई पूजा का सारा फल इन्द्र देव को मिल जाता है। इसलिए पहले संकल्प लेना चाहिए, फिर पूजन करना चाहिए।
अगर आपके मन में विशेष कोई मनोकामना है तो आपको विशेष नियमों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा इतनी ही शक्तिशाली है निश्चित ही विधिपूर्वक अगर पाठ किया जाता है तो आपकी हर इच्छा पूरी हो जाती है । तो चलिए जानते हैं (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) विधि से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगा।
यह संकल्प (hanuman ji ka sankalp)आप किसी भी मंगल या शनिवार कर सकते हैं। लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि समय। समय एक ही होना चाहिए। मतलब सुबह या शाम जो समय आपको अनुकूल हो उसी समय पाठ करना चाहिए।
सिर्फ 21 दिन अगर आप इस विधि (hanuman chalisa sankalp vidhi in hindi) से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपकी हर इच्छा पूरी होगी।आपकी हर बाधा टल जाएगा। तो चलिए जानते हैं (how to take hanuman chalisa sankalp) हनुमान चालीसा संकल्प कैसे लिया जाता है (hanuman ji ka sankalp kaise le)।
Lord Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi
Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi
21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi | हनुमान चालीसा संकल्प
सिर्फ 21 दिन हनुमान चालीसा संकल्प करें और आपकी हर मनोकामना पूरी करें। जानिए सठिक नियम (hanuman ji ka sankalp kaise lete hain) .
हनुमान चालीसा संकल्प विधि
नियम 1:- सुबह सूर्योदय के पहले स्नान इत्यादि करने के बाद आप पाठ कर लीजिए। और शाम को करना चाहते हैं तो 7:00 बजे के पहले पाठ कर लीजिए।
नियम 2:- आसन एक ही होना चाहिए। और जो भी आसन पर आप पूजा करते हैं उसी आसन पर घर का और कोई सदस्य बैठकर पूजा नहि करना चाहिए, जिस पर बैठकर आप हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे वह आसन सिर्फ आप ही का होना चाहिए।
नियम 3:- आसन लाल रंग का हो तो बहुत श्रेष्ठ है। हनुमान जी की पूजा में लाल रंग का आसन होना आवश्यक है।
नियम 4:- एक ही स्थान पर संकल्प के 21 दिन हनुमान चालीसा (21 days hanuman chalisa sankalp) पाठ करेंगे। प्रतिदिन एक ही स्थान पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
नियम 5:- स्नान करने के बाद लाल रंग का वस्त्र धारण करके अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो अत्यंत श्रेष्ठ होगा।
नियम 6:- जिस दिन तक आप यह संकल्प (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) कर रहे हैं उस दिन तक (21 मंगल या शनिवार) मांस मच्छी मदिरा का सेवन ना करें।
इन नियमों का पालन करते हुए अगर आप 21 दिन हनुमान चालीसा का संकल्प (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) करते हैं तो निश्चित ही आपकी हर कामना पूरी होगी।